प्रदर्शन! अब कभी नहीं

घाटी में पत्थरबाजी में घायल हुई कश्मीरी छात्रा ने की तौबा

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर में आए दिन हो रही पत्थरबाजी में रोजाना लोग घायल हो रहे हैं, लेकिन एक प्रदर्शन के दौरान पत्थर लगने से घायल हुई छात्रा इकरा ने भविष्य में कभी भी विरोध प्रदर्शन न करने का फैसला कर लिया है। बता दें कि हाल ही में विरोध प्रदर्शन के दौरान 17 वर्षीय इकरा के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल वह श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती है। बता दें कि पुलवामा में एक कालेज परिसर में पुलिस द्वारा की गई छात्रों की पिटाई के विरोध में इकरा कई अन्य छात्राओं के साथ शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रही थीं। इसी दौरान उन पर पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसमें पत्थर लगने से इकरा गंभीर रुप से घायल हो गई। गौरतलब है कि पुलवामा घटना के विरोध में पूरे कश्मीर में स्कूल-कालेज बंद रहे थे। नवकादल कालेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा इकरा का कहना है कि हम कालेज पढ़ने जाते हैं, लेकिन वहां सुरक्षाबल नहीं चाहते। वहीं इकरा की बहन, जो कि लॉ की छात्रा है, उसका कहना है कि जो भी विवाद हैं, उन्हें बातचीत के माध्यम से सुलझाना चाहिए।