प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले धूमल

सस्ती हवाई सेवाएं शुरू करने के लिए जताया आभार, राजनीतिक परिदृश्य पर भी चर्चा

शिमला— नेता प्रतिपक्ष प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की शानदार विजय और सरकार बनने पर बधाई दी। प्रो. धूमल ने 27 अप्रैल को देश भर में सस्ती हवाई सेवाओं का शुभारंभ शिमला से करने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया और इसे प्रदेशवासियों का सौभाग्य बताया कि उन्हें देश के सबसे लोकप्रिय नेता के विचारों को सुनने का सुअवसर शिमला में प्राप्त होगा। श्री धूमल ने हिमाचल प्रदेश में रेलवे के विस्तारीकरण, स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण व हिमाचल प्रदेश को विशेष राज्य सहित केंदीय सहायता व अनुदान में भारी बढ़ोतरी के लिए भी प्रधानमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने इस मुलाकात के दौरान प्रदेश में राजनीतिक परिदृश्य पर भी व्यापक रूप से चर्चा की और प्रदेश में केंद्र सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। नेता प्रतिपक्ष ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वह एम्स के शिलान्यास के साथ-साथ आईआईएम सिरमौर, केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा व हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज बिलासपुर का शिलान्यास करें। नेता प्रतिपक्ष ने आईजीएमसी शिमला में सुपर स्पेशियलिटी के लिए 150 करोड़ रुपए के प्रावधान के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया और शिमला में स्किल डिवेलपमेंट के सुदृढ़ीकरण के लिए टेक्निकल इंस्टीच्यूट खोलने का भी धन्यवाद किया।

पीएम प्रदेशवासियों से मिलने को उत्साहित

श्री धूमल ने कहा कि 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री के होने वाले प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रदेश की जनता में भारी उत्साह है और मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने भी कहा कि वह प्रदेशवासियों से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि वह हमेशा से हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते आ रहे हैं। ऐसे में हिमाचलवासी उनके आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।