बच्चें को समझाएंगे कानून

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पंचकूला में बंटेगा ज्ञान

पंचकूला —  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से केंद्र व राज्य सरकार की बच्चों व उनके संरक्षण स्कीम 2015 की जानकारी देने के लिए गुरुवार 27 अप्रैल को बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करने के लिए विभिन्न स्कूलों में कानूनी जागरुकता शिविर आयोजित करने के लिए शैड्यूल जारी किया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य दंडाधिकारी निधि बंसल ने बताया कि कल 27 अप्रैल को सेक्टर-12,  स्थित सार्थक स्कूल, सेक्टर-12 राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सकेतड़ी, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-छह, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में बच्चों के संरक्षण से संबंधित केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए अधिवक्ताओं व पैरालिगल वालंटियर की ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य दंडाधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर श्रम विभाग व मजदूर कल्याण बोर्ड के सौजन्य से कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित करने के लिए भी अधिवक्ताओं एवं पैरालिगल वालंटियरों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के उपलक्ष्य में एमडीसी सेक्टर-पांच, भैंसा टिब्बा, अभयपुर, मोरनी, रायपुररानी, बरवाला, माजरी चौंक, सेक्टर-26 आशियाना, इंद्रा कालोनी, टीकरताल मोरनी व औद्योगिक क्षेत्र फेस-टम में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें भवन निर्माण व अन्य कार्यों से जुड़े श्रमिकों को उनके अधिकारों एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में जागरूक किया जाएगा।