बल्लेबाजी के चक्कर में नारायण ने खोई धार

कोलकाता — कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर वेस्टइंडीज के अपने अबूझ स्पिनर सुनील नारायण को आईपीएल-10 में ओपनिंग में उतारने का दिलचस्प प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह देखना होगा कि टीम को गेंदबाज नारायण की जरूरत है या बल्लेबाज नारायण की। कोलकाता की ईडन गार्डन में गुजरात लायंस की चार विकेट की हार के बाद यह सवाल प्रमुखता से उठकर सामने आया है। नारायण ने इस मैच में बेशक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन ठोंके थे, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने चार ओवर में 42 रन भी लुटाए थे, जो इस टूर्नामेंट में उनका अब तक सबसे महंगा गेंदबाजी विश्लेषण हैं।