भरमौर एनएच पर 800 ग्राम चरस संग दबोचा तस्कर

भरमौर —  भरमौर एनएच मार्ग पर पुलिस की एसआईयू सैल की टीम ने आठ सौ ग्राम चरस की खेप सहित एक तस्कर को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। चरस तस्कर के खिलाफ  मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया गया है। चरस तस्कर को पुलिस रिमांड हेतु मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। तस्कर से चरस खेप की खरीद- फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार एसआईयू सैल की टीम ने भरमौर मार्ग पर दुनाली के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान वहां से पैदल गुजर रहा परसो राम वासी गांव ग्रीड पीओ खुंदेल पुलिस टीम को देखकर घबराकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने परसो राम का पीछा कर धर दबोचा। पुलिस ने परसो राम की शक के आधार पर तलाशी लेने दौरान कब्जे से आठ सौ ग्राम चरस बरामद की। परसो राम के खिलाफ चरस तस्करी को लेकर भरमौर थाना में मामला दर्ज किया गया है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा बीर बहादुर ने दुनाली के पास चरस की खेप सहित तस्कर के दबोचे जाने की पुष्टि की है।