भारतीय गोलकीपर सुब्रत डोप में फेल

नई दिल्ली— अनुभवी भारतीय गोलकीपर सुब्रत पॉल राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के डोपिंग परीक्षण में विफल होने के बाद परेशानी में घिर गए हैं और अब वह अपने बी सैंपल की जांच कराएंगे। वहीं, उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। अनुभवी फुटबालर को नाडा के 18 मार्च को किए गए परीक्षण में प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाया गया है। उनके ए नमूने की जांच में इसकी पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय फुटबाल संघ (एआईएफएफ) को भी नाडा ने इससे अवगत करा दिया है। बताया जा रहा है कि पॉल का ए सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। पॉल पर करीब चार वर्ष का प्रतिबंध लगने की संभावना है। हालांकि खुद को निर्दोष बता रहे पॉल ने अब अपने बी सैंपल की जांच कराने की बात कही है। भारतीय खिलाड़ी ने कहा है कि वह पूरी तरह से निर्दाष हैं और उन्होंने कभी भी प्रतिबंधित दवाओं का सेवन नहीं किया है। वह इसे साबित करने के लिए निश्चित ही बी नमूने की जांच को तैयार हैं।