भारत ने ब्रिटेन से खेला ड्रा

अजलान शाह हाकी टूर्नामेंट में 2-2 की बराबरी पर छूटा मुकाबला

इपोह— भारतीय टीम को रोमांच से भरे अजलान शाह हाकी टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में यहां शनिवार को ब्रिटेन के खिलाफ कड़े संघर्ष के बावजूद 2-2 से ड्रा पर संतुष्टि करनी पड़ी। भारत के लिए आकाशदीप सिंह ने 19वें और फिर मनदीप सिंह ने 47वें मिनट में बेहतरीन गोल किए, लेकिन ब्रिटिश टीम के लिए 52वें मिनट में फोरसिथ ऐलन के गोल ने मुकाबले को 2-2 से बराबरी पर पहुंचा दिया। भारत और ब्रिटेन के बीच मुकाबला खराब मौसम के कारण 30 मिनट की देरी से शुरू हुआ, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने कमाल की आक्रामकता और तेजी दिखाते हुए गेंद को अपने कब्जे में रखा। खिलाडि़यों ने एक-दूसरे को बेहतरीन पास दिए और गोल के अच्छे प्रयास किए। भारतीय कप्तान और गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने पहले क्वार्टर की समाप्ति से छह मिनट पूर्व ब्रिटेन के बढि़या प्रयास को बेहतरीन अंदाज में विफल करते हुए विपक्षी टीम को बढ़त से रोका। आकाशदीप सिंह ने फिर भारत को बढ़त दिलाने की अच्छी कोशिश की, लेकिन सुनील इस मौके को भुना नहीं सके। प्रदीप मोर ने भी इसके बाद गोल का प्रयास किया, जिसका ब्रिटिश गोलकीपर ने बचाव किया। इस तरह 2-2 की बराबरी पर मुकाबला थम गया।