भीम ऐप रैफर करने पर मिलेगा 10 रुपए इनाम

नई दिल्ली —  भीम ऐप पर आधार सेवा को नागपुर में लांच करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि एक समय था, जब लोग अंगूठे के निशान को अनपढ़ होने से जोड़ते थे, लेकिन तकनीक ने आज अंगूठे को ताकत का स्रोत बना दिया है। लोग अपने फोन पर अंगूठे का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कैशलेस इकोनॉमी के लिए बड़ी बात है। इस मौके पर पीएम मोदी ने किसी यूजर की ओर से अन्य शख्स को भीम ऐप डाउनलोड के लिए रैफर किए जाने पर 10 रुपए का इनाम दिए जाने का भी ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने इस ऐप के जरिए देश के युवाओं को छह महीने में 10 से 15 हजार रुपए कमाने का मौका दिया है। उन्होंने कहा  कि कोई युवा एक व्यक्ति से भीम ऐप डाउनलोड करवाता और वह व्यक्ति ऐप डाउनलोड करके इससे तीन बार लेन-देन करता है तो डाउनलोड करवाने वाले व्यक्ति के खाते में 10 रुपए आ जाएंगे। एक दिन में अगर कोई युवा 10 से 20 लोगों से ऐप डाउनलोड करवाता है तो वह प्रतिदिन 200 रुपए तक कमा सकता है। यह स्कीम 14 अक्तूबर तक जारी रहेगी। इसका मतलब युवाओं के पास छह महीने पैसा कमाने का मौका है। इन छह महीनों में युवा 10 से 15 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर इस ऐप को कोई दुकानदार अपनी दुकान में शुरू करता है या कोई युवा इस ऐप को किसी दुकान में शुरू करवाता है तो ऐप डाउनलोड कराने पर 25 रुपए उसके खाते में जमा हो जाएंगे। अगर कोई व्यवसायी भी इस ऐप के जरिए अपना व्यापार शुरू करता है तो उसके खाते में भी 25 रुपए आएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि भीम ऐप को रोका नहीं जा सकता। यदि कैशलैस इकोनॉमी एक रथ है तो भीम ऐप उसका सारथी है। इसे रोका नहीं जा सकता। ऐसा दिन आएगा, जब लोगों की जेब में पैसे नहीं होंगे और वे हर जगह आते-जाते दिखेंगे। कारोबारियों को भीम ऐप अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करना होगा। यह एक बॉयोमीट्रिक रीडर से जुड़ा होगा, जिसकी कीमत बाजार में 2000 रुपए है। ग्राहक ऐप में अपना आधार नंबर और बैंक का नाम डालेंगे। उसके बाद बॉयोमीट्रिक स्कैन का पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल करके उपभोक्ता भुगतान कर सकेंगे। आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथारिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के सीईओ अजय भूषण ने बताया कि उपभोक्ता बगैर किसी फोन के भुगतान कर सकेंगे। पांडे ने बताया कि करीब 40 करोड़ आधार कार्ड को बैंक खातों से जोड़ा जा चुका है। सरकार ने मार्च 2017 तक सभी आधार कार्ड को बैंक खातों से जोड़ने का लक्ष्य रखा है।