मनाली में फ्रांस के नागरिक की मौत

मनाली – मनाली के लेडी विलिंगडन अस्पताल में  फ्रांस के नागरिक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। थाना प्रभारी केडी शर्मा ने  बताया कि मार्क डोरो (66) अस्थमा रोग के उपचार के लिए लेडी विलिंगडन अस्पताल में भर्ती था। वर्तमान में वह वामतट के गांव मंसारी डाकखाना हरिपुर में एक किराए के मकान में   30 मार्च 2017 से रह रहा था।