महात्मा हंसराज

महात्मा हंसराज का जन्म 19 अप्रैल,  1864 ई. को होशियारपुर जिला, पंजाब के बजवाड़ा नामक स्थान पर हुआ था। इनके पिता चुन्नीलाल जी साधारण परिवार से संबंध रखते थे। हंसराज जी का बचपन अभावों में व्यतीत हुआ था। वह बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे। केवल 12 वर्ष की उम्र में ही इनके पिता का देहांत हो गया। हंसराज जी की आंरभिक शिक्षा स्थानीय स्कूल से ही प्रारम्भ हुई थी। डिग्री की शिक्षा उन्होंने गवर्नमेंट कालेज, लाहौर से पूरी की।