मुंबई ने मैच, मोरिस-रबादा ने जीता दिल

आईपीएल-10 में इंडियंस की दिल्ली डेयरडेविल्स पर 14 रन से जीत

मुंबई- आईपीएल-2017 में कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रन से मात दी। हालांकि क्रिगियासो रबादा और क्रिस मोरिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबका दिल जरूर जीता, लेकिन दिल्ली को मैच नहीं जीता पाए। शनिवार को हुए मुकाबले में 142 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय दिल्ली ने 6.3 ओवर में 24 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे, लेकिन रबाद और मोरिस ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया, पर आखिर में वे चूक गए। दिल्ली 20 ओवर में सात विकेट पर 128 रन बना पाई। रबादा ने 39 गेंदों में 44 और मोरिस ने 41 गेंदों में 51 रन की पारियां खेली। मुंबई के लिए मैक्लेगन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले। आईपीएल के दसवें सीजन में इस तरह  मुंबई की लगातार छठी जीत है। इससे पहले जबरदस्त फार्म में चल रहे मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को दिल्ली ने मामूली स्कोर पर रोका। मुंबई ने आठ विकेट खोकर 142 रन बनाए। मुंबई के लिए कीरोन पोलार्ड (26), कृणाल पांड्या (16) और हार्दिक पांड्या (24) को पारी को संभालने की कोशिश की और स्कोर को सम्मानजनक बनाया। अमित मिश्रा ने 18 रन देकर दो विकेट लिए। पैट कमिंस ने भी दो विकेट झटके।