मैदान की परीक्षा में 17 नौजवान फेल

धर्मशाला —  हिमाचल प्रदेश में 63 जेल वार्डर के रिक्त पदों को भरने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा पुलिस मैदान धर्मशाला में रविवार को आयोजित की गई। धर्मशाला रीजन के तहत आने वाले कांगड़ा-चंबा और ऊना के उम्मीदवारों की पुलिस मैदान में परीक्षा ली जा रही है।  24 पदों के लिए दूसरे दिन रविवार को जिला ऊना के युवाओं की परीक्षा आयोजित की गई। जिला ऊना के शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 87 उम्मीदवारों को कॉल लैटर जारी किए गए थे, जिनमें से मात्र 58 ही पहुंचे। पुलिस मैदान में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में लंबाई, छाती, दौड़ व लांग जंप सहित अन्य टेस्ट लिए गए। शारीरिक दक्षता परीक्षा में दूसरे दिन 41 उम्मीदवार पास हो पाए हैं, जबकि 17 युवा मैदान की बाधा पार नहीं कर पाए हैं। उधर, जेल अधीक्षक धर्मशाला सुशील राणा ने बताया कि धर्मशाला में कांगड़ा-चंबा और ऊना के उम्मीदवारों की परीक्षा करवाई जा रही है।