मोरनी में 70 लोगों का मेडिकल चैकअप

मोरनी – मोरनी के उडयों गांव में विश्व मानव रुहानी केंद्र की शाखा में रविवार को हरियाणा की चैरिटेबल सोसायटी द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शाखा मोरनी ब्रांच के सदस्यों व अन्य ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया गया। शिविर में पंजीकरण 70 के करीब लोग पंजीकृत हुए। लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाई गई। शाखा की सदस्य बाला रानी भारद्वाज व तजेश्वर भारद्वाज ने बताया कि विश्व मानव रुहानी केंद्र, पंजीकृत नवांनगर, नानकपुरा तहसील कालका जिला पंचकूला, हरियाणा की चैरिटेबल सोसायटी द्वारा मोरनी के उडयों गांव में विश्व मानव रुहानी केंद्र कि ब्रांच में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डाक्टर बीएल बंसल, सेवानिवृत सिविल सर्जन पंजाब की अध्यक्षता में योग्य डाक्टरों द्वारा लगभग 70 मरीजों का मेडीकल जांच की गई। इस शिविर में डाक्टरों द्वारा निर्धारित दवाइयां सभी मरीजों को निःशुल्क वितरित की गई।