रविंद्र चुने गोरखाओं के सरदार

पहली बार आर्मी आफिसर के बजाय सिविल अध्यक्ष

धर्मशाला— हिमाचल एवं पंजाब गोरखा एसोसिएशन के चुनावों में पहली बार एक नया ऐतिहासिक फैसला हुआ। गोरखा एसोसिएशन के सौ वर्षों के इतिहास में पहली बार आर्मी अधिकारी के अलावा सिविल रविंद्र राणा को अध्यक्ष चुना गया है। रविंद्र राणा अपने विरोधी को 665 मतों से हराकर संघ के 28वें अध्यक्ष बने। गोरखा संघ के चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष के पद पर चुनाव करवाए गए। अध्यक्ष पद पर तिकोने मुकाबले में भूपेंद्र गुरुंग, रविंद्र राणा और सरवन थापा के बीच मुकाबला हुआ। इसमें रविंद्र राणा को कुल 1128 मत पड़े, वह 665 मतों से विजयी रहे। उनके विरोधी सरवण थापा को 463 और तीसरे उम्मीदवार भूपेंद्र गुंरग को महज 153 ही वोट मिले। उपप्रधान पद पर देव किशन थापा को र्निविरोध चुना गया। महासचिव पद पर शंकर गुरुंग को 335 और विजेता रहे प्रीतम सिंह बुराथोकी को 1305 मत प्राप्त हुए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 970 मतों से हराया। कैशियर पद पर पवन थापा ने हरिराम गुरुंग को 1117 मतों से हराया। पवन थापा को 1438, जबकि हरि राम को मात्र 321 वोट मिले। अब नवनिर्वाचित गोरखा एसोसिएशन का शपथ समारोह जून में आयोजित किया जाएगा। तीन वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी गोरखा एसोसिएशन का जिम्मा संभालेगी।

संस्कृति और खेलों पर रहेगा खास जोर

धर्मशाला— हिमाचल एवं पंजाब गोरखा एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी अब सांस्कृतिक और स्पोर्ट्स के विकास पर फोकस करेगी। इसके साथ ही एसोसिएशन की वेबसाइट बनाकर डिजिटल इंडिया मुहिम को भी सार्थक बनाने की ओर कदम बढ़ाया जाएंगा। साथ ही महिला और युवा पीढ़ी को साथ जोड़कर करियर काउंसिलिंग सैल और रिकू्रटमेंट सैल भी खोला जाएगा। हिमाचल एवं पंचाब गोरखा एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र राणा सौ वर्षों के इतिहास में पहली बार आर्मी आफिसर से हटकर सिविल अध्यक्ष बने हैं। रविंद्र राणा शिल्ला चौक धर्मशाला के रहने वाले हैं। श्री राणा के परिवार में उनके पिता धन बहादुर थापा, उनकी पत्नी वनिता राणा, बेटा कैप्टन आदित्य राणा और बेटी अक्षिता राणा चंडीगढ़ में एमबीबीएस फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही है। श्री राणा ने फरसेटगंज में आरंभिक शिक्षा के बाद पीजी कालेज धर्मशाला में स्नातक की। इस दौरान ही श्री राणा ने 1981 में पंजाब नेशनल बैंक जोगिंद्रनगर में बतौर क्लर्क अपनी सेवाएं प्रदान करना शुरू कीं। रविंद्र राणा ने शहीद दुर्गामल्ल दल बहादुर थापा मेमोरियल गोल्ड कप में सेक्रेटरी व संयोजक की भूमिका निभाई। साथ ही आर्ट ऑफ लिविंग जिला सचिव, फुटबाल एसोसिएशन कांगड़ा के जिला अध्यक्ष और रेडक्रॉस सोसायटी के लाइफ मेंबर के रूप में भी समाजसेवा के कार्यों में जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया की ओर कदम बढ़ाते हुए सबसे पहले एसोसिएशन की वेबसाइट बनाई जाएगी। युवाओं को जोड़ने के लिए गोरखा युवा संगठन की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन में अब तक महिलाओं को स्थान नहीं मिला है, लेकिन अब महिला विंग को स्थापित किया जाएगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में भी वह मौजूदगी दर्ज करवाएंगे।