रविशंकर के बयान पर भड़के खुर्शीद-औवेसी

नई दिल्ली – केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा मुस्लिम वोटर्स को लेकर दिए गए बयान पर विवाद शुरू हो गया है। उनके बयान से नाराज कांग्रेस नेता सलमान खुर्शिद और एआईएमएआईएम के प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने रविशंकर प्रसाद पर निशाना साधा है। सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमें यह देखना चाहिए कि हमारी पार्टी को किसने वोट नहीं किया और क्यों नहीं किया? हमें उस कारण की तलाश करनी चाहिए। हालांकि मुझे इसका कोई कारण नजर नहीं आता कि क्यों कोई यह महसूस करता है, उसे समाज का एक खास वर्ग वोट नहीं करता है? वहीं, ओवैसी ने कहा कि हमें संविधान ने अधिकार दिए हैं और वही हमारे अधिकारों को सुरक्षा देता है। सभी को अपनी मर्जी से किसी भी पार्टी को वोट करने का अधिकार है। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि भाजपा के लिए मुसलमान वोट नहीं करते हैं, लेकिन सरकार ने उन्हें पर्याप्त इज्जत दी है।