रूसा तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट

शिमला  —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने रूसा के तीसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र अपने लॉगइन आईडी से परीक्षा परिणाम विवि की वेबसाइट पर चैक कर सकते हैं। रूसा के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं विश्वविद्यालय की ओर से नवंबर-दिसंबर 2016 में करवाई गईं थी। पांच माह के अंतराल के बाद विश्वविद्यालय ने इस सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। हालांकि विवि इस परीक्षा परिणाम को चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं से पहले घोषित करने की तैयारी में था, लेकिन इसमें विवि सफल नहीं हो पाया है और परीक्षाएं शुरू होने के बाद विवि ने यह परीक्षा परिणाम घोषित किया है। रूसा के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में 40 हजार छात्र बैठे थे, इसमें से सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम विवि ने घोषित किया है। विवि परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने बताया कि विवि ने परीक्षा परिणाम घोषित कर वेबसाइट पर डाल दिया है। छात्र अपना परीक्षा परिणाम चैक कर सकते हैं। परिणाम में इंटरनल असेस्मेंट के अवार्ड में अगर कोई खामी है, तो उसे कालेज स्तर पर सही किया जाएगा। इसके अलावा अन्य समस्याओं को लेकर कालेज प्राचार्य विश्वविद्यालय की मदद ले सकते हैं।

इक्डोल के छात्रों का रुका है परिणाम

रूसा के तीसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम में विवि ने कालेज स्तर पर सभी छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया है। इक्डोल के 1300 के करीब छात्रों का परिणाम अवार्ड पेंडिंग होने के चलते घोषित नहीं हो पाया है। इस परिणाम को भी विवि जल्द दुरुस्त कर घोषित करेगा।