रूसा सेमेस्टर के एग्जाम आज से

एक लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा, प्रदेश भर में 140 परीक्षा केंद्र स्थापित

 शिमला  —  राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत स्नातक डिग्री कोर्स की अंतिम परीक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से रूसा दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की ये परीक्षाएं करवाई जा रही हैं। इसमें बीए, बीएससी, बीकॉम शास्त्री के अलावा बीबीए, बीसीए, एलएलबी ऑनर्स की दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की अंतिम परीक्षाएं करवाई जा रही हैं। इन सभी सेमेस्टर और कोर्सेज की परीक्षाओं में इस बार एक लाख 10 हजार से अधिक छात्र परीक्षा देंगे। छात्रों की संख्या के हिसाब से विश्वविद्यालय परीक्षा शाखा ने प्रदेश भर में परीक्षा केंद्र भी स्थापित कर दिए हैं। इन परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 140 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। विश्वविद्यालय को इन सभी परीक्षाओं को सबसे पहले रूसा के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम भी जून माह में घोषित करना है। इसके लिए विवि परीक्षाओं के बाद इस सेमेस्टर की मूल्यांकन प्रक्रिया भी शुरू कर देगा। परीक्षाओं में कोई परेशानी न हो, इसके लिए अंकों के अनुपात को लेकर पहले ही विवि ने मार्क्स स्कीम की भी अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं पै्रक्टिकल परीक्षाएं, जो कालेज में हो चुकी हैं, उनके अवार्ड की एंट्री के लिए कालेजों को इस बार पूरा करने के निर्देश विवि परीक्षा शाखा द्वारा दिए गए हैं। विश्वविद्यालय की ओर से इस सत्र की सेमेस्टर परीक्षाएं 70ः30 के अनुपात से ही करवाई जा रही हैं। वहीं 140 परीक्षा केंद्रों पर दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के एक लाख 10 हजार से अधिक छात्रों की परीक्षाएं शुरू होंगी। विवि ने अपनी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

28 मई तक चलेंगी परीक्षाएं

रूसा दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 अप्रैल से 28 मई तक चलेंगी। विवि की ओर से परीक्षाओं के लिए रोल नंबर वेरिफिकेशन पूरी करने के निर्देश भी कालेजों को दिए गए हैं। वहीं रूसा के तहत छठे सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कालेज स्तर पर ही कालेज शिक्षक द्वारा किया जाएगा। विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद ने इसे लेकर पहले ही निर्णय लेकर कालेजों को यह प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।