लाहुल-स्पीति में टावर लगाएगा बीएसएनएल

केलांग – देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल इस साल देश के 50 हजार गांवों में अपनी सुविधाओं को पहुंचाएगी। इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र के लोगों को पेश आने वाली सिग्नल की समस्या भी दूर हो जाएगी। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को साकार बनाने के मकसद से भारत दूरसंचार लिमिटेड एक साल के भीतर देश के करीब 50 हजार गांवों को दूर संचार नेटवर्क से जोड़ेगी। इसमें लाहुल-स्पीति के गांव भी शामिल होंगे। बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार के डिजिटल इंडिया बनाने के कार्य को तेजी से किया जा रहा है। सोमवार को दिल्ली में पूर्व मंत्री डा. राम लाल मार्कंडेय ने बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव से मुलाकात कर लाहुल-स्पीति में पेश आने वाली दूरसंचार की समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया। ऐसे में लाहुल-स्पीति के दूरदराज गांवों में इस बार बीएसएनएल ज्यादा से ज्यादा टावर लगाएगा। डा. राम लाल मार्कंडेय ने बताया कि लाहुल-स्पीति भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल जिला की ढुलमुल दूर संचार सेवा को दुरुस्त करने को लेकर सोमवार को मुख्य महाप्रबंधक से भी मिला।