वाह! ग्रामीणों ने खुद संवारी सड़क

सुरगांनी —  मंजीर पंचायत में पीपल के पेड़ से स्कूल के गेट तक की सड़क को संवारने का जिम्मा ग्रामीणों ने उठाया है। रविवार को कस्बे के ग्रामीणों ने सड़क की हालत में सुधार लाने को श्रमदान किया। रविवार को ग्रामीणों ने खुद सड़क का मरम्मत कार्य कर एक मिसाल पेश की। इस दौरान सड़क किनारे पड़ी गंदगी को उठाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। उल्लेखनीय है कि पीपल के पेड़ से स्कूल के गेट तक की सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी थी। मार्ग की बिगड़ी हालत के चलते राहगीरों को आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। इसके साथ ही मार्ग पर वाहन के पलटने की संभावना भी हर वक्त बनी हुई थी। ग्रामीण पंचायत से कई मर्तबा सड़क की हालत में सुधार लाकर लोगों की आवाजाही को सुगम बनाने की मांग उठा चुके थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही थी। जिस कारण युवाओं ने अपने स्तर पर सड़क की हालत में सुधार लाने का फैसला लिया। रविवार को दो लोगों ने जैसे ही सड़क का मरम्मत कार्य आरंभ किया तो कुछ ही देर में सैकड़ों लोग सड़क का कार्य करने पहुंच गए। लोगों ने बताया के आज के बाद छोटे-मोटे काम हम मिलकर करेंगे। रविवार को सड़क के मरम्मत कार्य में मुहम्मद अली, विजय कुमार, रजनीश कुमार, गनी मुहम्मद, आशिक मुहम्मद, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, हेमराज व रोहित शर्मा आदि लोगों ने श्रमदान किया।