विद्युत कर्मचारियों पेंशनर्ज को 3% डीए

शिमला— प्रदेश सरकार की तर्ज पर राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड ने भी अपने कर्मचारियों व पेंशनरों को तीन फीसदी डीए की अतिरिक्त किस्त जारी कर दी है। यह राशि मई महीने के वेतन व पेंशन में मिलेगी।  जुलाई, 2016 से यह किश्त देय थी जिसकी बकाया राशि का एरियर कर्मचारियों के जीपीएफ फंड में जाएगा, वहीं पेंशनरों को एकमुश्त मई में ये राशि प्रदान कर दी जाएगी। इसके साथ बोर्ड के कर्मचारियों व पेंशनरों का डीए अब 127 फीसदी से बढ़कर 130 फीसदी पहुंच गया है। राज्य सरकार  के कर्मचारियों को भी इसमें पिछले दिनों तीन फीसदी का इजाफा किया गया था। बोर्ड द्वारा सोमवार को जारी किए गए आदेशों के अनुसार डीए की अतिरिक्त किस्त दी गई है, जिससे बोर्ड पर कुल 23 करोड़ सालाना का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। बिजली बोर्ड के पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों की संख्या 22 हजार के लगभग है, जबकि नियमित कर्मचारियों की संख्या 18 हजार के करीब बताई जाती है। जुलाई, 2016 से डीए की किस्त लागू कर दी गई है। बोर्ड के कर्मचारियों ने सरकार की तर्ज पर डीए की मांग प्रबंधन के साथ पिछली बैठकों में उठाई थी, क्योंकि सरकार के साथ कुछ दूसरे निगमों व बोर्डों में भी अतिरिक्त डीए की किस्त दी जा चुकी है। अब बोर्ड ने भी अपने कर्मियों को राहत प्रदान की है। बता दें कि राज्य में कर्मचारी वर्ग सात फीसदी डीए की किस्त की मांग कर रहा था, लेकिन सरकार ने तीन फीसदी डीए ही प्रदान किया। सरकार का मानना है कि जब नए वेतनमान की सिफारिशें आएंगी, तभी यह दिया जाएगा।  बिजली बोर्ड की कार्यकारी निदेशक कार्मिक कुमुद सिंह ने डीए जारी करने की पुष्टि की है।