शहर में दो दिन से नहीं उठा कूड़ा

चंबा —  शहर में पिछले दो दिनों से कूड़ा न उठाए जाने से जगह- जगह फैली गंदगी से उठने वाली संडाध के कारण लोगों का चलना- फिरना दूभर हो गया है। गंदगी से अटे पड़े कंटेनरों में आवारा पशुओं के मुंह मारने से गंदगी सड़कों पर बिखर गई है। शहर में कूड़े का साम्राज्य होने से बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों को नाक पर रूमाल रखकर आवाजाही को मजबूर होना पड़ रहा है। शहर की चरमराई सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर नगर परिषद की ओर से कोई कार्रवाई न होने से लोगों का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थापित कंटेनरों से कूडे को नहीं उठाया गया है। कंटेनरों के कूड़े से भर जाने के कारण सडकों पर गिराया जा रहा है। जिससे कारोबारियों व लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि कूडे़ के ढेर पर मुंह मारते आवारा पशु भी अब राहगीरों पर हमला बोलने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि विवाह-शादियों व मुंडन संस्कार का सीजन होने के चलते खरीददारी के लिए रोजाना हजारों लोग खरीददारी के लिए शहर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा बाहरी राज्यों से पर्यटकों की आवाजाही का दौर भी चल निकला है। ऐसे में शहर की चरमराई सफाई व्यवस्था दिक्कतों का कारण बनकर रह गई है। शहरवासियों ने जल्द नगर परिषद से शहर में लगे कूडे के ढेरों को हटाकर गंदगी से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।