सूर्य सेन

सूर्य सेन भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले प्रसिद्ध क्रांतिकारियों और अमर शहीदों में गिने जाते हैं।  सूर्य सेन ‘नेशनल हाई स्कूल’ में उच्च स्नातक शिक्षक के रूप में कार्यरत थे, जिस कारण लोग उन्हें प्यार से ‘मास्टर दा’ कहते थे।‘चटगांव आर्मरी रेड’ के नायक मास्टर सूर्य सेन ने अंग्रेज सरकार को सीधे चुनौती दी थी। सरकार उनकी वीरता और साहस से इस प्रकार हिल गई थी कि जब उन्हें पकड़ा गया, तो उन्हें ऐसी हृदय विदारक व अमानवीय यातनाएं दी गईं, जिन्हें सुनकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं…