सैंज में इसी महीने बनेगी बिजली

खुशखबरी लाई पावर कारपोरेशन, 1750 मीटर तक भरा रिजर्वायर

शिमला – बिजली उत्पादन के लिए परियोजनाओं के निर्माण में लगी सरकारी एजेंसी हिमाचल पावर कारपोरेशन, प्रदेश सरकार के लिए दूसरी खुशखबरी लाई है। दो महीने पहले किन्नौर में काशंग परियोजना को उत्पादन में लाने के बाद उसने अपनी दूसरी परियोजना सैंज को भी उत्पादन में लाने की तैयारी कर ली है। रविवार को कुल्लू जिला में प्रस्तावित सैंज परियोजना में 1750 मीटर तक रिजर्वायर को पानी से भर दिया गया है और आने वाले एक सप्ताह में इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डीके शर्मा अन्य निदेशकों के साथ रविवार को सैंज परियोजना के दौरे पर पहुंचे, जिन्होंने वहां खुद अब तक के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने दावा किया कि इसी महीने के अंत तक परियोजना को उत्पादन में ला दिया जाएगा। इस परियोजना के उत्पादन में आने से हिमाचल सरकार को 50 मेगावाट अतिरिक्त बिजली इसी महीने से रोजाना मिलने लगेगी, वहीं कुछ दिनों बाद इसकी दूसरी यूनिट, जिसकी क्षमता भी 50 मेगावाट है, से उत्पादन भी शुरू कर दिया जाएगा। यानी कुल मिलाकर सैंज प्रोजेक्ट से 100 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा, जिससे सरकार के राजस्व में इजाफा तय है। इस प्रोजेक्ट के लिए एशियन डिवेलपमेंट बैंक ने हिमाचल को आर्थिक मदद दे रखी है। इनकी मदद से यहां तय अवधि में दूसरा प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है। इससे पहले काशंग परियोजना, जिसमें 65-65 मेगावाट की तीन टरबाइनें हैं, को उत्पादन में ला दिया गया है। इसके बाद सैंज प्रोजेक्ट अब आखिरी चरण में है।

निगम के लिए दूसरी बड़ी उपलब्धि

परियोजना में रविवार को इनटेक से पानी भरा गया और रिजर्वायर को 1750 मीटर तक पानी से भर दिया गया। इसके साथ प्रोजेक्ट के डिस्टिलिंग चैनल, इनटेक, सुरंग, पुष स्टॉक को भी पानी से भर दिया गया है। इसमें बड़ी सफलता मिली है। अब इंजीनियर इसके वाटर फ्लाई बॉल और मेन इनलेट बॉल को चैक करेंगे, जिसमें पांच से छह दिन का समय लगेगा। टरबाइनों की टेस्टिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा और प्रोजेक्ट उत्पादन में आ जाएगा। कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक इंजीनियर डीके शर्मा ने कहा कि निगम के लिए यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है। 100 मेगावाट बिजली इस प्रोजेक्ट से उत्पादित होगी।