हताशा में आशा का दीप संदीप

संदीप माहेश्वरी उन करोड़ो लोगों में से एक हैं, जिन्होंने संघर्ष किया, असफल हुए और तेजी से सफलता, खुशी और संतोष पाने के लिए आगे बढ़ते गए। एक सफल उद्यमी के साथ-साथ, दुनियाभर के लाखों-करोडों़ लोगों के सलाहकार, आदर्श और यूथ आइकॉन भी हैं। वह अन्य लोगों की ही तरह साधारण परिवार से ही थे, लेकिन अपने जीवन के उद्देश को पूरा करने के लिए उनके पास बहुत सारे सपने और उन्हें पूरा करने की दृष्टि थी। उनके पास जो भी था, उन सभी से उन्हें सीखने की तीव्र इच्छा थी। अपने जीवन में कई बार उतार- चढ़ाव का सामना करते हुए, समय ने उन्हें जीवन का सही मतलब समझाया। संदीप महेश्वरी का जन्म 28 सितंबर,1980 को नई दिल्ली में हुआ। परिवार एलुमिनियम के व्यवसाय में था, जो बाद में बंद हो गया और फिर परिवार की जरूरतों को पूरा करने का दायित्व उन पर आया। वह कोई सामान बनाने वाली मल्टीनेशनल कंपनी में शामिल हुए और घरेलू उपयोगी सामान की मार्केटिंग भी की। उनकी इस अवस्था में उन्होंने जाना कि उन्हें औपचारिक शिक्षा से भी आगे की जरूरत है। इसलिए, एक होनहार विद्यार्थी बनने की बजाय दिल्ली के करोड़ीमल कालेज में बीकॉम की शिक्षा को बीच में ही छोड़ दिया। उन्होंने 19 साल की उम्र में मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया। जहा मॉडल की परेशानियों और उनके शोषण का अनुभव उन्हें मिला। और यही उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट बना, जहां उन्होंने यह निश्चिय किया कि वह दूसरे मॉडल जो संघर्ष कर रहे हों, उन्हें प्रेरित करेंगे। और छोटा ही सही, लेकिन यही उनका लक्ष्य था। और बाद में 2 हफ्तों के फोटोग्राफी क्लास के बाद उन्होंने कई मनमोहक और सुन्दर तस्वीरें अपने कैमरे से निकलीं। वह 2003 था, जब मात्र 10 घंटे 45 मिनट में 122 मॉडल्स के 10000 से भी ज्यादा फोटो लेकर उन्होंने एक विश्व रिकार्ड बनाने वाली कंपनी का निर्माण किया और आशा के अनुरूप वे कभी नहीं रुके। और 26 साल की आयु में उन्होंने इमेज बाजार डॉट कॉम को आरंभ किया। और आज, इमेज बाजार में भारत की 1 करोड़ से भी ज्यादा फोटो हैं, जो कि विश्व में सबसे ज्यादा और साथ ही 45 देशों में 7000 से भी ज्यादा ग्राहक हैं।