हालीवुड पहुंचीं हिमाचल की हिमानी

मंडी — सांस्कृतिक राजधानी मंडी की बेटी हालीवुड फिल्म ‘बियांड दि नोन वर्ल्ड’ में नजर आएगी। मंडी की हिमानी शर्मा ने फिल्म में पुलिस कर्मी का किरदार निभाया है। फिल्म का ट्रेलर लांच हो चुका है, जबकि फिल्म 20 अप्रैल को रूपहले पर्दे पर दिखेगी। मूलतः मंडी के स्यांज की रहने वाली हिमानी शर्मा एचपीयू से मैथ्स में एमएससी कर रही हैं। युवा महोत्सव में हिमानी शर्मा चार मर्तबा बेस्ट एक्टे्रस का अवार्ड जीत चुकी हैं। नॉर्थ इंडिया के डांस कंपीटीशन में वह तीसरा स्थान हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि बीएड की शिक्षा हासिल करते समय फिल्म की शूटिंग हुई थी। हिमानी के पिता मनोज शर्मा सेंटर हैड टीचर हैं, जबकि माता भारती शर्मा गृहिणी हैं। हिमानी ने बताया कि उन्हें माता-पिता ने हमेशा आगे बढ़ने का हौसला दिया। फिल्म को पान नलिन ने डायरेक्ट किया है। डेविड वेनहम हालीवुड का बड़ा नाम है। हिमानी शर्मा ने बताया कि उनके लिए गर्व की बात है कि 300, वेन हेलसिंग, दि रिटर्न ऑफ दि किंग, दि लॉर्ड ऑफ दि रिंग सरीखी फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवा चुके डेविड वेनहम की फिल्म में काम करने का मौका मिला। हिमानी शर्मा ने बताया कि वह पहले से ही थियेटर करती रही हैं। इसी बीच जब फिल्म के लिए ऑफर आया तो इंद्र राज इंदु व मुनीष ने मूवी में काम करने के लिए काफी हौसला बढ़ाया।

यह है कहानी

कहानी के मुताबकि, फिल्म के लीड एक्टर-एक्ट्रेस कार्ल (डेविड वेनहम) और जूली (सिया त्रहोंकेआम) का तलाक हो गया है। दोनों की 18 साल की बेटी (ईवा) है। ईवा भारत घूमने आती है, लेकिन हिमाचल से लापता हो जाती है। इसके बाद कार्ल-जूली बेटी को ढूंढने के लिए हिमाचल आते हैं। बेटी की तलाश में दोनों हिमाचल की खाक छानने में जुट जाते हैं।