होटल-रेस्तरां में सर्विस चार्ज देना जरूरी नहीं

नई दिल्ली – केंद्र सरकार ने शुक्रवार को यह साफ कर दिया कि होटल्स और रेस्तरां यह तय नहीं कर सकते कि ग्राहकों से कितना सर्विस चार्ज वसूला जाए। यह ग्राहकों पर निर्भर करता है कि वे सर्विस चार्ज देना चाहते हैं या नहीं। केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि इस संबंध में सभी राज्यों को जरूरी कार्रवाई के लिए गाइडलाइंस भेजी जा रही है। इस बारे में विभाग ने पीएमओ से भी राय मांगी थी।