15 दवाइयों की कीमतें घटाईं

नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथारिटी ने किया संशोधन

बीबीएन— केंद्र सरकार की सस्ती दरों पर जीवनरक्षक दवाएं मुहैया करवाने की कवायद के तहत गुरुवार को नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथारिटी (एनपीपीए) ने 15 और दवाओं की कीमतों में संशोधन किया है । जिन दवाओं की कीमतें तय की गई है, उनमें हृदय रोग, दर्द निवारक, सर्पदंश के उपचार में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन, आईयूडी, जीवनरक्षक दवाओं सहित कीटाणु संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयां शामिल हैं। इन दवाओं की कीमतों में अधिकतम 40 फीसदी से ज्यादा की कटौती की गई है। एनपीपीए ने गुरुवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि औषधि कीमत नियंत्रण आदेश (डीपीसीओ) 2013 के तहत एनपीपीए ने 15 दवाओं व इंजेक्शनों की कीमतों को संशोधित किया है। अधिसूचना के अनुसार वानको माइसीन पाउडर इंजेक्शन 250 एमजी के प्रत्येक पैक की कीमत 201.20 रुपए तय की है। इसके अलावा ईटोससाइड कैप्सूल 50 मिलीग्राम प्रति कैप्सूल की कीमत 51.44 रुपए, नॉरैरेनालाइन इंजेक्शन 2 एमजी / एमएल की कीमत 24.38 रुपए, ब्यूडेसाइड  स्प्रे 100 एमसीजी प्रति 0.85 पैसे व ब्यूडेसाइड नॉसल स्प्रे 50 एमसीजी/ खुराक 0.96 पैसे तय की है। इसके अलावा 5-एमिनो साइसलिसिलिक एसिड स्पोस्पिटरी 500 मिलीग्राम कीमत 15.99 रुपए, एंटीसरम पॉलीविल्लेंट इंजेक्शन 10 एमएल के पैक की कीमत 351.44 रुपए, हेपरिन इंजेक्शन 1000 आईयू/एमएल 14.80 रुपए, ग्लिसरील ट्रिनिटेट इंजेक्शन पांच मिलीग्राम/एमएल 6.21 रुपए, डिगॉक्सीन इंजेक्शन 0.25 मिलीग्राम/एमएल 3.16 रुपए, हार्मोन रिलीज आईयूडी की कीमत 3509.95 रुपए, पैरासिटामोल 1000 एमजी प्रति टेबलेट 3.28 रुपए निर्धारित की गई है।