45 किलो चूरापोस्त का आरोपी हिरासत में

नारायणगढ़  —  सीआईए स्टाफ ने चैकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में चुरापोस्त साढ़े 45 किलों सहित एक आरोपी पकड़ने में सफलता हासिल की थी, वहीं रिमांड के दौरान आरोपी सालीम निवासी फैजाबाद यूपी ने बताया कि वह यह चूरापोस्त गांव भुरेवाला के पंजाब सिंह को देने जा रहा था, जो वह इस नशीले पदार्थ का धंधा करता है। शुक्रवार को आरोपी सलीम का रिमांड खत्म होने पर व दूसरा आरोपी पंजाब सिंह को स्थानीय अदालत में पेश किया,  जहां अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। स्टाफ  के इंचार्ज कुलभूषण के अनुसार सीआईए स्टाफ 17 अप्रैल को नारायणगढ़ के गांव मीरपुर के पास बेगना पुल पर संदिग्ध गाडि़यों की चैकिंग कर रहे थे कि एक स्कॉरपियो गाड़ी में एक सफेद रंग का बैग पाया गया उसकी जांच करने पर उसमें चुरापोस्त निकला, जिसका वजन करवाने पर वह साढ़े 45 किलो थी। नारायणगढ़ थाना में आरोपी सालीम निवासी फैजाबाद यूपी के खिलाफ  मामला दर्ज कर इसको तीन दिन की पुलिस  रिमांड पर लिया। आरोपी पंजाब सिंह पुत्र मेवा सिंह निवासी भूरेवाला को काबू कर दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया।