अमरावती स्कूल के बच्चों ने बनाई पेंटिंग

पंचकूला —  अमरावती विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास करना है, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए अमरावती विद्यालय समय-समय पर तरह-तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है। इसी श्रृंखला में सोमवार को विद्यालय में दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा छठी से आठवीं के सर्वश्रेष्ठ कक्षा का आयोजन किया गया। सर्वश्रेष्ठ कक्षा का मूल्यांकन विभिन्न विषयों के चार्ट नोटिस बोर्ड के मानदंडों का पालन, स्वच्छता के आधार पर किया गया। दूसरी प्रतियोगिता सदन के आधार पर कक्षा आठवीं से दसवीं के मध्य हुई। इस प्रतियोगिता में अपने साथी के चेहरे पेंटिंग करना था और उनका विषय था प्रकृति खुशी और दु:ख के भाव, स्पाइडर मैन का चरित्र। इसमें विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोज हाउस ने, द्वितीय स्थान कक्षा डैफ ोडिल हाउस तथा तृतीय स्थान ट्युलिप हाउस ने हासिल किया। चेयरमैन कुलभूषण गोयल ने कहा कि अमरावती विद्यालय में छात्रों को हर तरह से ट्रेंड किया जाता है, ताकि विद्यार्थियों को आने वाले समय में किसी तरह की परेशानी ना हो।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !