अमरीका में फिर एच-1बी वीजा बिल पेश

वाशिंगटन— अमरीका से पीएचडी करने वाले विदेशी नागरिकों को एच-1बी वीजा नियमों से छूट दिए जाने की वकालत करने वाले एक बिल को संसद में फिर से पेश किया गया है। इस बार बिल में विदेशी धरती पर जन्मे ऐसे लोग जिन्होंने अमरीका से साइंस, तकनीक, इंजीनियरिंग या मैथ्स में पीएडी किया है, उनके लिए रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड देने के नियमों में बदलावों की पेशकश की गई है। कहा गया है कि इन लोगों को सालाना दिए जाने वाले एच-1बी वीजा की सीमित संख्या से दूर रखा जाए। अगर यह बिल पास हो जाता है तो इसका सबसे अधिक फायदा भारतीयों को ही होगा।  सांसद एरिक पॉलसन एवं माइक क्विगले ने दि स्टॉपिंग ट्रेंड इन अमरीका पीएचडी फ्रॉम लीविंग दि इकॉनोमी एक्ट हाउस रेप्रिजेंटेटिव में पेश किया। सांसद एरिक पॉलसन ने कहा कि अमरीका में एडवांस्ड डिग्रियां लेने के लिए दुनियाभर की बेहतरीन प्रतिभाओं का आना कोई नई बात नहीं है।  हमें यह सुनिश्चित करने की हर वह कोशिश करनी चाहिए कि हमने जिन छात्रों को यहां पढ़ाया, उनका इस्तेमाल अमरीकी अर्थव्यवस्था में योगदान के लिए हो।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !