आज धर्मशाला पहुंचेगी केंद्रीय टीम

प्रदेश की चुनौतियों-समस्याओं की बनेगी रिपोर्ट, 32 सदस्य आएंगे

धर्मशाला— मानव संसाधन विकास विभाग की संसदीय स्थायी समिति प्रदेश के विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों से समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार करने बुधवार को धर्मशाला पहुंचेगी। कमेटी सांसद डा. सत्यानारायण जातिया की अगवाई में बुधवार को धर्मशाला में पहुंचेगी, जिसमें 10 राज्यसभा सांसद और 21 लोकसभा सांसद शामिल रहेंगे। 31 सदस्यीय कमेटी हिमाचल में पांच दिवसीय दौरे पर महिला बाल कल्याण विभाग, उच्चतर शिक्षा संस्थानों, प्रदेश के पावर प्रोजेक्टों, बडे़ कारखानों, ऊर्जा मंत्रालय, वित्त विभाग, भारतीय खेल प्राधिकरण, बैंकों की समस्याओं व चुनौतियों पर विचार-विमर्श कर रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके साथ ही यह कमेटी विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण भी करेगी। समिति पहली जून को धर्मशाला के नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों में सदस्य दौरा कर बच्चों, कार्यकर्ता, सहायिका से उपलब्धियों व समस्याओं को जानेंगे। इसके बाद हिमाचल प्रदेश महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, एकीकृत बाल विकास परियोजना और सबला योजना की खूबियों और खामियों पर चर्चा करेंगे। दो जून को धर्मशाला में उच्चतर शिक्षा में प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों, विभाग निदेशकों, अधिकारियों व विवि के कुलपतियों से भारत में उच्चतर शिक्षा से पहले चुनौतियों और समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। इसमें आईआईटी मंड़ी, एनआईटी हमीरपुर, एचआईटी ऊना, आईआईएम सिरमौर, सीयू के कुलपति मौजूद रहेंगे। इसके बाद कमेटी प्रदेश में चल रहे विद्युत परियोजना प्रोजेक्टों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेगी। जिसमें एनटीपीसी, एसजेवीएन, बीबीएमबी, टीएचडीसी, एनटीपीसी, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड, ऊर्जा मंत्रालय, से बैठक की जाएगी। प्रदेश वित्त मंत्रालय, बैंकों के कारोबार व अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी।  जिसमें ओबीसी, यूको बैंक, पीएनबी, पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश में चल रहे भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया जाएगा व अन्य खेल संस्थानों के प्रतिनिधियों से साथ बैठक की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !