इस साल चार नए डिग्री कालेज

तेलका-भलेई-मटौर-हरोली के लिए अधिसूचना जारी

 ऊना— प्रदेश शिक्षा विभाग के अंतर्गत इस बार नए शैक्षणिक सत्र 2017-2018 में चार नए डिग्री कालेज शुरू होंगे। इसके लिए प्रधान सचिव (शिक्षा) हिमाचल प्रदेश की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के तहत चंबा जिला के तहत डिग्री कालेज तेलका, चंबा जिला के तहत डिग्री कालेज भलेई, कांगड़ा जिला के तहत डिग्री कालेज मटौर, ऊना जिला के तहत डिग्री कालेज हरोली में इस शैक्षणिक सत्र से ही कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इसके लिए शिक्षा अधिकारियों को जल्द आगामी प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यहां कालेज सुचारू रूप से कार्य करना शुरू दें। उच्च शिक्षा अधिकारियों की ओर से जारी निर्देशानुसार संस्थान में चालू शैक्षणिक सत्र शुरू करने के लिए नए पद सृजित करने के बारे में प्रोप्रोजल तैयार कर भेजने के बारे में कहा गया है। कालेज शुरू करने के  लिए अन्य औपचारिकताएं भी पूरी करने के बारे में कहा गया है। डिग्री कालेज चंबा, डिग्री कालेज धर्मशाला, डिग्री कालेज ऊना के प्रचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि नए कालेज शुरू करने के बारे में जल्द उचित कदम उठाए जाएं। इसी शैक्षणिक सत्र में नए कालेज शुरू करने के बारे में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इन स्थानों पर कालेज खोलने की घोषणा की थी। हरोली उत्सव के शुभारंभ मौके पर हरोली में पहुंचे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 28 अप्रैल को ही नए कालेज की घोषणा की थी, जिसे पूरा कर दिया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !