एसएफआई ने जलाए आईकार्ड

एचपीयू से कुलपति हटाने के लिए छात्रों का आंदोलन और तेज

शिमला —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को एसएफआई ने तय रणनीति के तहत धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान एसएफआई कार्यकर्ताओं ने अपने पहचान पत्र जलाकर विरोध जताया। एसएफआई यह धरना-प्रदर्शन विश्वविद्यालय से कुलपति हटाओ-विश्वविद्यालय बचाओ नारे के साथ ही कर रही है। कुलपति का बुधवार में एचपीयू में कार्यकाल का अंतिम दिन है। बावजूद इसके एसएफआई कुलपति के खिलाफ आंदोलन लगातार जारी रखे हुए है। एसएफआई का यह आंदोलन विवि कुलपति को सेवाविस्तार न मिलने के लिए लगातार किया जा रहा है। इसके लिए ही मंगलवार को विवि परिसर में पिंक पैटल पर एसएफआई ने छात्रों को एकत्र कर अपने आईकार्ड एकत्र कर जला डाले। एसएफआई के संयुक्त सचिव केवल कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसएफआई ने जो आंदोलन जिस उद्देश्य के साथ शुरू किया है, वह जारी रहेगा। इसी तरह विरोध जताने के लिए एसएफआई बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में महारैली का आयोजन करेगी। इस महारैली का आयोजन परिसर में ही किया जाएगा रैली के दौरान छात्र विरोध जताने के लिए सर्टिफिकेट जलाएंगे। इसके बाद भी अगर विश्वविद्यालय कुलपति को सेवाविस्तार दिया जाता है तो छात्र प्रदर्शन को उग्र करते हुए डिग्रियां तक जलाने से गुरेज नहीं करेंगे। एसएफआई ने पुलिस सुरक्षा के बीच धरना-प्रदर्शन देते हुए पहचान पत्र जलाए। धरना-प्रदर्शन के दौरान विवि कुलपति के खिलाफ नारेबाजी एसएफआई ने की और इसके साथ ही मांग उठाई है कि विवि कुलपति को किसी भी सूरत में सेवाविस्तार नहीं दिया जाना चाहिए। अगर उन्हें सेवाविस्तार दिया जाता है तो एसएफआई इसका कड़ा विरोध जताते हुए उग्र आंदोलन करेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !