एसओएस की वेबसाइट बंद

तीन जून तक होंगे दाखिले, हजारों छात्रों के लिए परेशानी

कुल्लू —  बोर्ड की परीक्षाओं में फेल होने वाले विद्यार्थियों को निराश न होने के लिए राज्य मुक्त विद्यालय खोला गया है। इसमें आसानी से छात्र पढ़ाई पूरी कर सकता है, लेकिन एसओएस की वेबसाइट कुछ दिन से हांफी हुई है। बोर्ड ने छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन एसओएस की वेबसाइट हांफ गई है। इससे प्रदेश के हजारों छात्र परेशान हैं, लेकिन बोर्ड इसको लेकर चुप्पी साधे हुए है। बोर्ड ने एसओएस में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि तीन जून रखी है, लेकिन प्रदेश में छात्र वेबसाइट नहीं चलने के कारण प्रवेश नहीं ले पा रहे। तीन जून के बाद छात्रों को लेट फीस लगनी है। अब सवाल यह है कि गलती बोर्ड की है और इसका दंश बच्चों को झेलना पड़ेगा क्या? ऑनलाइन प्रवेश लेने के लिए हर दिन छात्र सैकड़ों की संख्या में अध्ययन केंद्र पहुंच रहे हैं, लेकिन वेबसाइट नहीं चलने से वे मायूस लौट रहे हैं। तीन जून तक छात्रों को एसओएस में प्रवेश लेने के लिए प्रति विषय पर 150 रुपए फीस लगनी है। इसके बाद 18 जून तक छात्रों को लेट फीस प्रति विषय 200 रुपए भरनी होगी। अगर तीन तक वेबसाइट नहीं चली, तो बच्चों को लेट फीस के साथ प्रवेश लेना होना, जिससे सीधी कैंची अभिभावकों की जेब पर चलेगी।

ऑफलाइन नहीं लिए जाएंगे आवेदन

स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा एसओएस की 2017 की वार्षिक परीक्षा में 15003 परीक्षार्थी बैठे, जिनमें 3970 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं तथा 7045 परीक्षार्थियों को री-अपीयर घोषित किया गया है। छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन/ पुनर्निरीक्षण के लिए आवेदन ऑनलाइन करना है। अभी तक न तो ये छात्र और न ही नए छात्र एसओएस में आवेदन कर पाए हैं। बोर्ड के आदेश हैं कि आवेदन ऑफलाइन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !