ओपीडी के बाहर 66 दवाइयों की लिस्ट

मंडी —  सरकार की तरफ से फ्री में उपलब्ध करवाई जाने वाली 66 दवाइयों की लिस्ट अब हर ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) के बाहर लगाई जाएगी। इस बाबत अस्पताल अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में अब हर रोगी ओपीडी के बाहर ही देख सकेगा कि सरकार की तरफ से कौन सी दवाएं दी जा रही हैं। इसके साथ ही डाक्टरों को जेनेरिक दवाओं के नाम पर्ची में कैपिटल लैटर में साफ-साफ लिखने को भी कहा गया है। ये निर्देश हिमाचल के चार जिलों के स्वास्थ्य पर सोमवार को कुल्लू में हुए मंथन के बाद एनएचएम डायरेक्टर ने दिए। नेशनल हैल्थ मिशन के एमडी ने स्वयं चार जिलों कुल्लू , मंडी, बिलासपुर, लाहुल-स्पीति में चल रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की। अब हर तीन महीने बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना के तहत तय किए गए लक्ष्यों और उस पर हो रहे काम पर मंथन किया जाएगा। समीक्षा बैठक में फील्ड से हो रही रिपोर्टिंग और एनएचम को भेजी जा रही रिपोर्टिंग के बीच भी भारी अंतर पाया गया है। इसे तीन महीने के भीतर दुरुस्त करने को कहा गया है। बैठक में चार जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट्स, मेडिकल आफिसर ऑफ हैल्थ, खंड चिकित्सा अधिकारी, डिस्ट्रिक्ट अकाउंटेंट, जिला कार्यक्रम अधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम मैनेजर, डाटा आपरेटर सहित स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में न आने पर अफसरों को नोटिस

बैठक में कुछ जिला के अधिकारियों के न पहुंचने पर एनएचएम एमडी ने लताड़ लगाई। इसके साथ ही अन्य मसलों पर भी सख्ती दिखाई गई। अब महत्त्वपूर्ण बैठक से किनारा करने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। उन्हें बैठक में न पहुंचने का कारण बताना होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !