कंपार्टमेंट पास करने को जून में मौका

धर्मशाला — हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा फाइनल परीक्षाओं में कंपार्टमेंट और अंक सुधार परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए जून में परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। मैट्रिक में कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय एवं अंक सुधार करना चाहते हैं, वे उम्मीदवार अपने प्रवेश प्रपत्र संबंधित स्कूल के माध्यम से 31 मई से पहले-पहले शिक्षा बोर्ड में जमा करवा सकते हैं। छात्रों को अपने आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन ही जमा करवाने होंगे। इसके बाद शिक्षा बोर्ड द्वारा कोई भी आवेदन प्रपत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि जून में अनुपूरक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !