कठुआ में टैक्सी लूटकर भागे संदिग्ध लुटेरे

जम्मू — जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिला में तीन संदिग्ध लुटेरे रविवार देर रात एक टैक्सी को लूट कर फरार हो गए। कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पवन परिहार ने बताया कि देर रात तीन संदिग्धों ने टवेरा वाहन को जम्मू के बीसी रोड इलाके से किराए पर लिया था और रात करीब डेढ बजे कठुआ जिला के चडवाल में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्ध चालक को उतार कर टैक्सी छीन ली। सफेद रंग की इस टवेरा का नंबर जेके12-8355 है। उन्होंने बताया कि टैक्सी को लूटने के साथ संदिग्धों ने चालक से पैसे और उसका मोबाइल फोन भी लूट लिया। टैक्सी चालक का नाम कबीर हुसैन है, जो राजौरी के बिगवाड़ा का रहने वाला है। लूट के बाद चालक ने पुलिस के पास पहुंचकर घटना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि घटना के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सुरक्षाबलों को सतर्क रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि हम इस लूट के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर काम कर रहे है। अंदेशा है कि लूट की इस वारदात को नशेडि़यों या चोरों ने अंजाम दिया होगा, लेकिन इसके पीछे आतंकवादियों का हाथ होने की आशंका को भी खारिज नहीं किया जा सकता।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !