कबड्डी लीग-5 को आज से बिकेंगे खिलाड़ी

नई दिल्ली — सोमवार और मंगलवार को होने वाली इस नीलामी में 400 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस बार प्रो-कबड्डी लीग ने अपने शीर्षक प्रायोजक के रूप में चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो को चुना है।  नीलामी प्रक्रिया में पिछले चार संस्करणों से खेलती आ रही आठ टीमों पटना पाइरेट्स, बंगलूर बुल्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पुणेरी पलटन, दबंग दिल्ली, तेलुगू टाइटंस, बंगाल वॉरियर्स और यू-मुंबा के अलावा चार नई टीमें- चेन्नई, हरियाणा, अहमदाबाद और लखनऊ की भी बोली लगेगी। प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 में शामिल हुए टीमों के मालिकों की भी घोषणा की जा चुकी है। इसमें चेन्नई टीम के मालिक एन प्रसाद और महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। अहमदाबाद टीम का मालिकाना हक अदानी ग्रुप के पास है। लखनऊ टीम का मालिकाना हक जीएमआर ग्रुप के हाथों में हैं, जबकि हरियाणा टीम का मालिकाना हक जेएसडब्ल्यू ग्रुप के हाथों में है। इन चार टीमों के साथ ही लीग में अब कुल 12 टीमें हो गई हैं। टीमों की संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ ही 13 सप्ताह तक चलने वाली इस लीग में अब 130 मैच खेले जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !