करियर रिसोर्स

आईटी के क्षेत्र में किस प्रकार के कार्यकलापों पर आधारित जॉब मिल सकती है?

— कपिल शर्मा, नाहन

आईटी से जुड़ने का मतलब है कि आपके लिए कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर, नेटवर्किंग तथा इन्फार्मेशन सिस्टम मैनेजमेंट के क्षेत्रों में भविष्य निर्माण के विकल्प उपलब्ध होंगे। इनमें से प्रत्येक का महत्त्व रोजगार की दृष्टि से कम नहीं है। इस तरह के कोर्स करने के बाद आपके पास विकल्पों की कमी नहीं होगी। आईटी क्षेत्र तो रोजगार के द्वार खेल देता है। ऐसे कोर्स चलाने वाले किसी निजी संस्थान की शाखा से संपर्क किया जा सकता है। कोर्स करने के बाद देश ही नहीं विदेश में भी करियर की बेहतर संभावनाएं बन जाती हैं। आप इस फील्ड से जुड़ें, रास्ते खुद-ब-खुद बनते जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !