काउंटी में वापसी करेंगे चेतेश्वर पुजारा

नई दिल्ली –  सीजन 2016-17 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को आईपीएल में भले ही कोई भी खरीददार नहीं मिला हो, लेकिन अब वह काउंटी सर्किट में वापसी के लिए तैयार है। टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा काउंटी सर्किट में वापसी करने जा रहे हैं और वह थोड़े समय के लिए आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन के कवर के तौर पर नाटिघंमशर से जुड़ेंगे। पुजारा मई के बीच में यहां आएंगे और ग्लूसेस्टरशर के अलावा ग्लेमोर्गन और डर्बीशर के खिलाफ ‘होम एवं अवे’(घरेलू और विपक्षी टीम के मैदान पर) काउंटी चैंपियनशिप के लिए उपलब्ध रहेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !