केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला को 30 करोड़

नड्डा बोले, संस्थान को विश्व स्वास्थ्य संगठन सहायक केंद्र के रूप में करेंगे अपग्रेड

बद्दी (बीबीएन) – केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला कसौली को 30 करोड़ रुपए खर्च कर विश्व स्वास्थ्य संगठन सहायक केंद्र के रूप में स्तरोन्नत किया जाएगा। यह घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बद्दी में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के उपक्षेत्रीय कार्यालय की आधारशिला के दौरान की। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। जेपी नड्डा ने कहा कि सीडीएससीओ के 10 करोड़  से निर्मित होने वाले इस कार्यालय का निर्माण एक वर्ष में पूरा किया जाएगा। केंद्र ने देश तथा विभिन्न प्रदेशों में औषधि नियामक अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए 1750 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं, जिसमें 30 करोड़ हिमाचल को मंजूर हुए हैं। खाद्य सुरक्षा के आधार एवं पैमाने को सुदृढ़ करने के लिए आठ करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। जेनेरिक दवाओं पर उन्होंने दवा निर्माताओं को दोटूक शब्दों में कहा कि इस कार्य की सफलता के लिए विभिन्न सरकारों एवं देश के विभिन्न औषधि उत्पादन संघों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने हिमाचल औषधि निर्माण संघ से आग्रह किया कि विभिन्न दवाओं के निर्माण में मानकों का स्तर बनाए रखें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संघ की विभिन्न मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश में स्थापित विभिन्न उद्योगों से आग्रह किया कि कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत लोगों को स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर जागरूक बनाएं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !