कैथल में धरे बाइक चोरी के आरोपी

कैथल  – क्राइम ब्रांच सेकिंड पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो  आरोपियों से हजारों रुपए मूल्य की तीन चोरीशुदा बाइक बरामद की गई हैं। दोनों आरोपी रविवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं। पुलिस पीआरओ ने बताया कि सीआईए-सेकिंड इंचार्ज इंस्पेक्टर मनीष कुमार की अगवाई में एचसी प्रदीप सिंहने पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी राजेंद्र निवासी क्वारतन व रविंद्र उर्फ कालू निवासी एडवोकेट कलोनी चीका की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरीशुदा हीरोहोंडा स्प्लेंंडर बाइक बरामद की गई है। खुशहाल माजरा निवासी जसबीर सिंह की उक्त बाइक 24 अप्रैल की दोपहर के समय गांव से अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए थे। आरोपियों की निशानदेही पर सलेमपुर बस्ती से भी हैडकांस्टेबल प्रदीप ने एक अन्य चोरीशुदा बाइक बरामद कर कब्जा पुलिस में ली गई है। इससे पूर्व उपरोक्त दोनों आरोपियों ने 12 फरवरी को पेहवा रोड मेन चौकी चीका स्थित पंजाब स्वीटस के सामने से हजारों रुपए मुल्य की बुल्ट बाइक चुराई थी। सीआईए-सेकिंड पुलिस के एएसआई हवासिंह द्वारा दोनों आरोपी भूना मोड कांगथली से इसी चोरीशुदा बुल्ट बाइक सहित काबू करते हुए गिरफ्तार किए गए थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !