कैदियों को बताए कानून में हक

चंबा —  जिला विधिक साक्षरता समिति की ओर से रविवार को राजपुरा स्थित जिला कारागार में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंबा पारस डोगर ने की। उन्होंने जेल में विचाराधीन तथा अन्य कैदियों को निःशुल्क कानूनी सहायता के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने शिक्षा के अधिकारों व जल्द न्याय हासिल करने हेतु प्रार्थना पत्र व स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने महिला कैदियों को अलग स्थान और रक्षा संबंधी जानकारी के अलावा कारागार अवधि में किए जाने वाले कार्य व मजदूरी की राशि के अधिकारों बारे भी बताया। शिविर में मौजूद सदर पुलिस थाना प्रभारी जगदीश चंद ने गिरफ्तार व्यक्ति के अधिकारों के बारे में बताया। जिला कारागार के उपाधीक्षक ने अतिरिक्त एवं जिला सत्र न्यायाधीश का शिविर में पधारने पर स्वागत किया। उन्होंने जेल के सामान्य कामकाज का उल्लेख भी किया। शिविर में करीब सौ लोगों ने हिस्सा लेकर अपने कानूनी  अधिकार जाने।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !