कोच कुंबले से कप्तान विराट नाखुश

चैंपियंस टॉफी से पहले पनपा विवाद, बीसीसीआई टेंशन में

नई दिल्ली— कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई ने टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए एप्लीकेशंस मंगवाईं थीं। अब कहा जा रहा है कि कप्तान विराट कोहली कोच अनिल कुंबले के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट और टीम के कुछ सीनियर प्लेयर्स कुंबले के काम करने के तरीके से खुश नहीं हैं। ये मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से मुकाबला करने वाली है। ऐसे में उक्त विवाद इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है।

टीम इंडिया के कोच को लेकर है सस्पेंस

टीम इंडिया के मेन कोच की रेस में अनिल कुंबले का नाम सबसे आगे हैं। उन्हें इसमें डायरेक्ट एंट्री दी गई है। बीसीसीआई के कुछ सदस्य कुंबले को कोच बनाए रखने के फेवर में हैं। ये एक्सटेंशन वर्ल्ड कप 2019 तक के लिए होगा, वहीं विराट कोहली इतने लंबे समय तक कुंबले के साथ काम करना को तैयार नहीं हैं। बता दें कि कुंबले का कार्यकाल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो रहा है। अब बीसीसीआई की एडवाइजरी कमेटी के सदस्य सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण इस मामले को सुलझा सकते हैं। इस मामले में विराट ने एडवाइजरी कमेटी के मेंबर सौरव गांगुली से लंबी चर्चा की है। ये बातचीत इंडिया-न्यूजीलैंड वॉर्मअप मैच के बाद हुई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !