कोरी की पारी युवी पर भारी

आईपीएल 10 के मुकाबले में दिल्ली ने छह विकेट से हराया हैदराबाद

नई दिल्ली- आईपीएल-10 के मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बरकरार रखा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने युवराज की 70 रन की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने जीत के लिए 186 रन का लक्ष्य दिया था, जवाब में दिल्ली ने 19.1 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।  दिल्ली के लिए कोरी एंडरसन ने धमाकेदार 24 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल हैं। कोरी के अलावा मोरिस ने नाबाद 15, नायर ने 39, पंत ने 34 व अय्यर ने 33 रन की अहम पारियां खेलीं। इससे पहले हैदराबाद ने युवराज ने 41 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इसके अलावा हैनरिक्स ने 18 गेंदों में नाबाद 25 रन की पारी खेली, वहीं डेविड वार्नर ने 30, शिखर धवन ने 28 व केन विलियम्सन ने 24 रन बनाए। इस तरह हैदराबाद ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए मोहम्मद शमी को दो विकेट मिले, जबकि अमित मिश्रा को एक विकेट मिला।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !