खड़ामुख- भरमौर मार्ग पर पहाड़ी दरकी

भरमौर – खड़ामुख- भरमौर मार्ग पर लाहल ढांक पर पहाड़ी दरकने से भारी भरकम चट्टानों के गिरने से बडे़ वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप होकर रह गई है। एनएच प्राधिकरण ने मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही सुचारू बनाने को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य छेड़ दिया है। बताया जा रहा है कि मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही सामान्य होने में दो दिन का समय लग सकता है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद लाहल ढांक के पास अचानक पहाड़ी के दरकने से टनों के हिसाब से मलबा व भारी भरकम चट्टानों के मुख्य मार्ग पर आ गिरने से वाहनों के पहिए थम गए। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही एनएच प्राधिकरण की टीम ने मौके पर आकर मार्ग पर यातायात बहाली को काम आरंभ कर दिया। एनएच प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार शाम को करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है। भारी भरकम चट्टानों को हटाकर मार्ग को बड़े वाहनों के लिए खोलने का कार्य चला हुआ है। इस डेंजर प्वाइंट पर मलबा व चट्टानें खिसकने का खतरा लगातार बना हुआ है। बहरहाल, भरमौर मार्ग पर लाहल ढांक के पास भू-स्खलन होने से बड़े वाहनों की आवाजाही ठप होने से लोगों को आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !