गडरिए ने दराटी से भगाया खूनी रीछ

चुवाड़ी —  उपमंडल की जंद्रोग पंचायत के दुर्गम चक्की क्षेत्र के कैलाशन गांव में बुधवार को रीछ ने हमला कर चरवाहे को बुरी तरह नोच डाला। रीछ के हमले में घायल चरवाहे को 108 एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए सिविल अस्पताल चुवाड़ी लाया गया है। रीछ के हमले से चरवाहे के सिर, टांग व बाजू पर गहरे घाव आए हैं। वन विभाग की ओर से डिप्टी रेंज आफिसर पुष्पेंद्र जसरोटिया ने घायल चरवाहे को दो हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी है। जानकारी के अनुसार कैलाशन गांव का चुनी लाल घर के नजदीक बुधवार सवेरे बकरियां चरा रहा था। इसी दौरान अचानक चुनीलाल पर रीछ ने हमला कर दिया। रीछ के हमले से सहमे चुनी लाल ने हिम्मत दिखाते हुए हाथ में पकड़ी दराटी के वार और पालतू कुत्ते की मदद से किसी तरह अपनी जान बचाई। बाद में परिजनों घायल चुनी लाल को पालकी में डालकर करीब पंद्रह किलोमीटर पैदल सफर तय करके ददरियाडा पहुंचाया। ददरियाडा से चुनी लाल को 108 एंबुलेंस के जरिए चुवाड़ी लाया। रीछ के हमले की घटना के बाद से कैलाशन गांव के लोगों में दहशत फैल गई है। उधर, डीएफओ डलहौजी राकेश कटोच का कहना है कि घायल चरवाहे को वन विभाग की ओर से हरसंभव आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि जंगली रास्ते से गुजरते वक्त एहतियात बरतें। बहरहाल, कैलाशन गांव में बुधवार को रीछ ने चरवाहे पर हमला कर लहूलुहान कर दिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !