घर बैठे जानिए कैंसर है या नहीं

दुनिया में पहली बार मरीजों के लिए अनोखी सेवा शुरू

नई दिल्ली – अगर आप घर बैठे यह जानना चाहते हैं कि कैंसर से पीडि़त हैं या नहीं और अगर कैंसर है तो किस अवस्था में हैं तो उसका पता आप 24 घंटे के भीतर लगा सकते हैं। मुंबई के मशहूर टाटा कैंसर अस्पताल ने नव्या विशेषज्ञ सलाह नाम से यह सेवा शुरू की है, जिससे आप ऑनलाइन जानकारी हासिल कर सकते हैं। आपको अपनी सारी रिपोर्ट ऑनलाइन अस्पताल को भेजनी पड़ेगी और रिपोर्ट मिलते ही अस्पताल आपको एक दिन के भीतर सारी जानकारी दे देगा। अस्पताल का दावा है कि पूरी दुनिया में पहली बार कैंसर मरीजों के लिए इस तरह की सेवा शुरू की गई है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले लोगों के लिए यह सेवा मुफ्त उपलब्ध है, जबकि बाकी मरीजों के लिए यह सेवा प्राप्त करने के लिए उन्हें इसकी फीस जमा करनी होगी। इस सेवा की संस्थापिका गीतिका श्रीवास्तव ने बताया कि पहले मरीज को डब्लूडब्लूडब्लू डॉट नव्या डॉट केयर पर खुद को पंजीकृत करना होगा। उसके बाद अस्पताल के प्रतिनिधि मरीज से बात करके उन्हें अपनी रिपोर्ट अपलोड कर या मेल से भेजने के लिए कहेंगे। मरीज चाहे तो वे अपनी रिपोर्ट व्हाट््सऐप से भी भेज सकते हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर मरीज को अस्पताल की ओर से रिपोर्ट और सुझाव भेज दिए जाएंगे।  उन्हें यह भी बताया जाएगा कि वे किस तरह का इलाज कराएं और यह इलाज किस अस्पताल में संभव है या किस जगह इसकी सुविधा है। सुश्री श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल के डाक्टर अपने सहयोगियों या देश के अन्य डाक्टरों से सलाह मशविरा करके मरीजों को सलाह देंगे और जरूरत पड़ने पर विदेशों के डाक्टर से भी संपर्क कर वे सलाह देंगे। उन्होंने बताया कि मरीजों को जो रिपोर्ट अस्पताल से भेजी जाएगी वह इस तरह की भाषा में होगी कि आम आदमी भी उसे समझ ले और अगर वह नहीं समझ पा रहा है तो स्थानीय डाक्टर से इसे दिखा कर समझा जा सकता है।  भारत में करीब 25 लाख मरीज हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन अच्छे सरकारी अस्पतालों के अभाव में देश में कैंसर मरीजों का इलाज समय पर नहीं हो पा रहा है। ऐसे में मरीज निजी अस्पताल की तरफ भागते हैं, जहां इलाज़ काफी महंगा है। इस तरह कैंसर के मरीजों के लिए इलाज की समस्या देश में अधिक हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !