चंबाघाट पीडब्ल्यूडी आफिस सराहां में

कैबिनेट में फैसले के बाद सरकार ने जारी किए तबादला आदेश

सोलन —  केंद्रीय लोक निर्माण विभाग का चंबाघाट (सोलन) स्थित कार्यालय को सैकड़ों कर्मचारियों सहित सराहां में स्थानांतरित करने के सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। दशकों पुराने इस कार्यालय को शिफ्ट उस समय किया जा रहा है जब करीब 320 किलोमीटर नेशनल हाई-वे की सड़कें सोलन व आसपास के क्षेत्रों में निर्मित होनी हैं तथा परवाणू-शिमला फोरलेन का अधिकांश कार्यभार भी इसी कार्यालय पर निर्भर है। इसके अतिरिक्त सराहां में मात्र कुमारहट्टी-नाहन को मिलाकर कुछ किलोमीटर एनएच की सड़कों का निर्माण का कार्य ही देखा जाएगा। राजनीतिक ऊठापटक का खामियाजा आम कर्मचारियों के साथ-साथ उन लोगों को भी भुगतना पड़ेगा, जिन्हें अपने कार्यों के लिए सोलन एक उपयुक्त व केंद्रीय स्थान लगता था। इस कार्यालय के स्थानांतरण को राजनीतिक घटनाक्रम से जोड़ा जा रहा है। सोलन में सात नेशनल हाई-वे बनने हैं, जिसमें से पांच एनएच की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। इन पांच नेशनल हाई-वे में कंडाघाट-साधुपुल-चायल-कुफरी, सोलन-सुबाथू कैंची मोड़, सोलन-ओच्छघाट, गौड़ा, डुबलू-जनेड़घाट, भड़ावाला-बरोटीवाला-पट्टा, कुठाड़, कुनिहार व अर्की इत्यादि शामिल है। इन राष्ट्रीय उच्च मार्गांे के स्वीकृत होने से चंबाघाट (सोलन) में सीपीडब्ल्यूडी का बहुत अधिक कार्य होना था, किंतु अब इसे सराहां शिफ्ट किया जा रहा है। इस समय सोलन एनएच कार्यालय में 46 बेलदार, एक जेई, दो आफिस असिस्टेंट, दो चौकीदार, एक चपरासी, तीन स्टोर क्लर्क, चार वर्क इंस्टे्रक्चर, चार चालक, चार फिटर, एक वेल्डर, एक एसडीओ सहित कई अन्य कर्मचारी कार्यरत हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !