चंबा की खूबसूरती पर कचरे का ग्रहण

चंबा —  दो नदियों के बीच बसने वाले हल्के से खूबसूरत शहर चंबा की खूबसूरती पर कचरे का ग्रहण लग गया है। पिछले चार दिनों से शहर से कूड़ा न उठाए जाने से शहर में चारों तरफ कूचरे के ढेर लग गए हैं। जिससे गर्मी के दिनों में राहत भरे पल बिताने के लिए पहड़ी जिला चंबा में आ रहे सैलानियों सहित आम जन को सड़क मार्ग पर गुरजते समय मुंह ढक कर चलना पड़ रहा है। शहर में चार दिनों से कूड़ा ठिकाने न लगाए जाने से कंटेनर से ओवर होकर सड़क पर भी कूड़े के ढेर लग गए हैं। चारों तरफ विखरे कचरे को देखकर सैलानियों सहित आम जन भी कई तरह के सवाल खड़े करने लगे हैं। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को शहर में कचरे के ढेर को ठिकाने लगाने पर सब की निगाहे गली थी, लेकिन सोमवार को वर्किंग डे के दिन भी कूड़ा ठिकाने नहीं लग पाया है। पहले ही कटेंनर से ओवर होकर सड़क पर खुले में विखरे कचरे को आवारा पशु व कुत्ते मुंह देकर यहां-वहां फैला रहे हैं। जिससे क्लीन व ग्रीन चंबा के मुहीम पर भी प्रशन चिन्ह लग गया है। उधर कूड़े को ठिकाने लगाने के लिए उचित स्थान न मिल पाने से नगर परिषद के लिए शहर में पिछले तीन चार दिनों से फैले कचरे को ठिकाने लगाना टेढी खीर बन गया है। कुरांह कूड़ा संयंत्र के बंद हो जाने के बाद कूड़ा ठिकाने लगाने के लिए उचित स्थान न मिल पाने से शहर में कूडू की समस्या विकराल लेती जा रही है। तीन दिन पहले उपायुक्त भी शहर में लगे कूड़े के ढेर को लेकर नगर परिषद को फटकार लगा चुके हैं, लेकिन उपयुक्त स्थान न मिल पाने से शहर का कूड़ा ठिकाने लगाना सबसे बड़ी समस्या बन गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !